नैनीताल: बिना हेलमेट और DL के स्कूटी दौड़ाई, पुलिस को दिखाई हेकड़ी – स्कूटी सीज
April 05, 2025
•
251 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल: बिना हेलमेट और DL के स्कूटी दौड़ाई, पुलिस को दिखाई हेकड़ी – स्कूटी सीज
— खुद को पत्रकार बताकर बचने की कोशिश, पुलिस ने नहीं दी राहत
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में शुक्रवार को नियम तोड़ने और पुलिस के सामने हेकड़ी दिखाने वाले एक युवक की स्कूटी पुलिस ने जब्त कर ली। युवक न केवल बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा था, बल्कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात भी नहीं थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 21 डी 0482 स्कूटी पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में तल्लीताल क्षेत्र से गुजर रहे थे। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था और ज़िगज़ैग तरीके से वाहन चला रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने रफ्तार और तेज कर दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वायरलेस पर सूचना प्रसारित की और मल्लीताल में तैनात पुलिस टीम ने स्कूटी को पकड़ लिया। स्कूटी सवारों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ में युवक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
चालान की बात आते ही युवक ने खुद को पत्रकार बताकर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए स्कूटी को सीज कर दिया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और पुलिस से हेकड़ी दिखाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे व्यक्ति कोई भी हो, कानून से ऊपर नहीं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!