जबरन फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी :अरविंद पांडे
July 09, 2021
•
633 views
मौसम
उत्तराखंड: प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शुक्रवार को अपने नैनीताल के दौरे पर पहुँचे। इस दौरान अरविंद पाण्डे ने नैनीताल के अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने बच्चो की पढ़ाई व प्रवेश के लिए बनाए गए के ई पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान अरविंद पांडे कहा कि जो स्कूल शून्य छात्र संख्या के चलते बंद हो चुके है उन स्कूलों को पंचायती राज को हस्तांतरित किये जा रहे है। ताकि बंद पड़े स्कूलों में कुछ विकास कार्य किये जा सके। अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो बंद पड़े स्कूलों को पुनः संचालित किया जाएगा। इन स्कूलों के माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारा जायेगा, साथ ही उन छात्र छात्राओ को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी जो अब तक पैसों के अभाव में इंग्लिश स्कूलों तक नही जा पाते थे। इस दौरान अरविंद पांडे ने बताया कि प्रदेश के हर ब्लॉक के तहत दो अटल आदर्श कॉलेज खोंले गए है और यह सभी कॉलेज सीबीएससी पैटर्न पर संचालित किए जाएंगे। जिन्हें सीबीएससी से मान्यता भी मिल चुकी है।
वही दूसरे चरण में प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शामिल किया जाएगा। वही अरविंद पांडे ने प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालको को चेतावनी दी है कि उनके द्वारा अभिभावकों से जबरन फीस की मांग की गई या ट्यूशन फीस के अतिरिक्त फीस ली गई तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे स्कूल संचालको पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा, क्योंकि सरकार द्वारा फीस एक्ट बना दिया गया है जो जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रिक्त पड़े एलटी और प्रवक्ता के पदों पद जल्द ही भर्ती की जाएगी जिसके लिए आयोग को अध्याचन भेज दिया गया है।साथ ही प्रदेश भर में आन्दोलन कर रहे ग्राम प्रधानों के मामले पर अरविंद पांडे ने कहा कि उनके द्वारा कई समस्याओं का समाधान कर दिया गया है जो रह गई है उन्हें जल्द सचिव स्तर पर बैठक आयोजित कर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए है कि उत्तराखंड में फिलहाल स्कूलों को खोलने का कोई विचार नही किया जा रहा है कहा कि केंद्र सरकार की संस्तुति के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा।
इस दौरान अपर मंडलीय निर्देशक रघुनाथ आर्य, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, व विद्यालय की प्रधानाचार्या सावित्री दुग्ताल ,विधायक संजीव आर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, देवेंद्र ढेला, नीरज जोशी, विश्वकेतु वैद्य रुचिर साह व स्कूल की समस्त अध्यापिकाएं, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!