एसबीआई ने पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार को भेंट की 32 सीटर स्कूल बस
February 18, 2025
•
522 views
सामान्य
उत्तराखंड: एसबीआई ने पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार को भेंट की 32 सीटर स्कूल बस
नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित प्रतिष्ठित पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से 32 सीटर स्कूल बस (आयशर) भेंट की गई। यह बस एसबीआई की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के तहत विद्यालय के छात्रों के परिवहन सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस विशेष अवसर पर एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर देवाशीष मिश्रा, डीजीएम कृष्ण कान्त, आरएम संजय कुमार और एसजीएम दीनानाथ झा उपस्थित रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश को स्कूल बस की चाबी सौंपकर यह महत्वपूर्ण योगदान किया।
विद्यालय प्रशासन ने किया आभार व्यक्त
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने एसबीआई बैंक के इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और इसे छात्रों के शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल (श्याम जी) ने भी एसबीआई द्वारा प्रदान की गई इस बस के लिए बैंक की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ बस का स्वागत
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश नेगी, उपाध्यक्ष प्रो. अजय अरोरा, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल तथा समिति के अन्य सदस्यों ने एसबीआई की टीम को धन्यवाद दिया। विद्यालय परिवार ने विशिष्ट अतिथियों को उर्ध्व वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बस का स्वागत किया।
यह सहयोग न केवल विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल के रूप में भी देखा जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!