बंशीधर भगत और सरिता आर्या सातवें राउंड के बाद आगे
March 10, 2022
•
582 views
धर्म
उत्तराखंड: कालाढूंगी विधानसभा में सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत को 27725 और महेश शर्मा को 23100 वोट मिले हैं यानी बंशीधर भगत 4525 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआत में बंशीधर भगत पीछे चल रहे थे लेकिन सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत ने लीड पकड़नी शुरू कर दी है। अभी 8वें राउंड की गढ़ना के अनुसार बंशीधर बगत को 5600 महेश शर्मा को 2628। अब बंशीधर भगत ने 7497 की लीड बना ली हैनैनीताल विधान सभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य की बढ़त सातवें राउंड बाद 4720 हो गई है । सातवें राउंड बाद सरिता आर्य को 13139 व संजीव आर्य को 8419 मत मिले हैं । हेम आर्य को 1516 मत मिले हैं । चौथे राउंड बाद 5304 हो गई है । उन्हें 13473 व संजीव आर्य को 8169 मत मिले हैं । तीसरे राउंड बाद करीब 4 हजार हो गई है । सरिता को 10624 व संजीव आर्य को 6512 मत मिले हैं । हेम आर्य को 459 मत मिले हैं ।पहले राउंड में 705 मतों की में बढ़त बनाई है । उन्हें 2552 तो संजीव आर्य को 1847 मत मिले है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!