नैनीताल में ‘कैफ़े ठंडी’ का भव्य शुभारंभ, सरस्वती रेस्टोरेंट की नई शाखा ‘कैफ़े ठंडी
July 05, 2025
•
1,326 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में ‘कैफ़े ठंडी’ का भव्य शुभारंभ, स्वाद और सादगी का अनूठा संगम
सरस्वती रेस्टोरेंट की नई शाखा ‘कैफ़े थंडी बाय सरस्वती’ का फीता काटकर उद्घाटन
नैनीताल, 5 जुलाई।
लोकप्रिय सरस्वती रेस्टोरेंट की नई शाखा ‘कैफ़े ठंडी बाय सरस्वती’ का आज नैनीताल में भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में पुष्पा उपाध्याय, अनिता कांडपाल, अनुकृति कांडपाल और तन्मय कांडपाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैफ़े का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं परिवारजन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से गिरिश कांडपाल, अनिता कांडपाल, तरुण कांडपाल, गणेश कांडपाल, दीपा कांडपाल, निम्मी कांडपाल, तन्मय कांडपाल, अनुकृति कांडपाल, पप्पू कांडपाल, मान्यता कांडपाल, देवेंद्र उपाध्याय, पुष्पा उपाध्याय, मयंक टंडन, किसान नेगी, मनोज जोशी, रुचिर साह और दीपा जोशी उपस्थित रहे।
कैफ़े थंडी अपने नाम की तरह ही ठंडे व गर्म पेयों और स्वादिष्ट व्यंजनों का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करता है। उद्घाटन अवसर पर जारी मेनू में निम्नलिखित श्रेणियां आकर्षण का केंद्र रहीं:
⸻
☕ गर्म कॉफ़ी (Hot Coffee)
• कैपुचिनो
• लाटे
• अमेरिकानो
• मोचा लाटे
• एस्प्रेसो शॉट
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!