नैनीताल:देवीधूरा में मां के नाम पर पौध रोपण, पूजा कर ली पेड़ों की लंबी उम्र की कामना
July 13, 2025
•
226 views
सामान्य
उत्तराखंड: देवीधूरा में मां के नाम पर पौध रोपण, पूजा कर ली पेड़ों की लंबी उम्र की कामना
नैनीताल, 13 जुलाई।
वन विभाग द्वारा रविवार को नैनीताल के समीपवर्ती देवीधूरा गांव में “एक पौधा मां के नाम” थीम पर एक अनोखे पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने पौधों को रोपने से पहले उनकी पूजा की और फिर उन्हें अपनी मां के नाम समर्पित कर धरती में रोपा।
कार्यक्रम मनोरा रेंज के अंतर्गत भूमिया मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। यहां वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा की देखरेख में विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे गए। पूजा के उपरांत ग्रामीणों और वन कर्मियों ने एक-एक कर पौधों को श्रद्धाभाव से रोपा। इसके पश्चात भूमिया मंदिर में पेड़ों की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई।
वन विभाग की ओर से उपस्थित ग्रामीणों को पेड़ों की रक्षा और देखभाल की शपथ भी दिलाई गई। इस प्रयास का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी बढ़ावा देना था।
इस मौके पर वन दरोगा सुरेश जोशी, राजू करायत, दुर्गा दत्त मेलकानी, शिव सिंह, ज्योति मेलकानी, राधा, पूनम सिजवाली, हीरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों में बलदेव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार, रेनू, शीला, दीपांक, ऋषभ, सौरभ, नितिन, सुंदर लाल, सीमा देवी, कमला देवी, शांति देवी, कमल किशोर और घनश्याम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि यह पहल न केवल पौधरोपण को एक सामाजिक संस्कार बना रही है, बल्कि इससे ग्रामीणों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित हो रही है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!