भवाली बाज़ार में लगे संजीव आर्य मुर्दाबाद के नारे
February 05, 2022
•
740 views
धर्म
उत्तराखंड: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि अब नजदीक है। जिसको लेकर पार्टी के नेताओं की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है। वहीं शनिवार को कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी संजीव आर्य अपनी चुनावी प्रचार के लिए भवाली गए थे। जहाँ पर संजीव आर्य को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। जहाँ पर एक ऐसा एक नज़ारा देखने को मिला संजीव आर्य अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे थे तभी लोगो की नाराज़गी फूट पड़ी। इस दौरान एक दुकानदार राकेश रावत और उनके पुत्र पवन रावत ने हाथ में माइक लेकर संजीव आर्य मुर्दाबाद के ज़ोर ज़ोर से नारे लगाने लगे और शहर की कई महिलाओं पर लगे फर्जी मुकदमों का विरोध करते हुए भवाली बाजार में सजीव आर्य मुर्दाबाद के नारे लगाए,और कहा कि संजीव आर्य के समय नगर पालिका अध्यक्ष भवाली ने मंत्री और विधायक संजीव आर्य की आड़ में शहर के दर्जनों लोगों पर फर्जी मुकदमें लगाएं उस पर संजीव आर्य की चुप्पी साफ इशारा करती है कि इसमें वो भी शामिल थे। एक दुकानदार ने प्रचार के लिए निकली रैली को आवाज़ देकर उसकी बात सुनने को भी कहा,लेकिन संजीव आर्य नहीं रुके उन्होने वह से निकाल जाने में ही भलाई समझी । बहरहाल भवाली में संजीव आर्य को दुकानदारों और दर्जनों महिलाओं का विरोध प्रदर्शन ही मिला। भवाली की जनता संजीव आर्य से नाराज है और संजीव आर्य अपने प्रचार प्रसार में मस्त है। हर बार की तरह इस बार भी वो चुनावी वादे कर रहे है,उधर जनता भी समझ रही है ये वादे कोरे है और तोड़ने के लिए है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!