ज़िला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव में ओमकार गोस्वामी अध्यक्ष व संजय सुयाल बने सचिव
June 13, 2024
•
253 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल । जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव में ओमकार गोस्वामी अध्यक्ष व संजय सुयाल सचिव चुने गए हैं जबकि उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल व संयुक्त सचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत दर्ज की ।
गुरुवार को चुनावी गहमागहमी के बीच सुबह 10:30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल छह पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तीन बजे तक तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम करीब पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। बार संघ चुनाव में कुल पंजीकृत 283 अधिवक्ताओ में से 225 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया । अध्यक्ष पद पर विजयी रहे ओंकार गोस्वामी को कुल 145 मत व दूसरे स्थान पर रहे मनीष मोहन जोशी को 77 मतों से संतोष करना पड़ा ।सचिव पद पर विजयी संजय सुयाल को 141 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 80 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल ने जीत दर्ज की उन्हें 109 मत मिले इसी पद पर चुनाव लड़ रही तारा आर्या को 103 मतों से संतोष करना पड़ा । उपसचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत की । उन्हें कुल 127 वोट मिले । दूसरे स्थान पर रहे ।प्रत्याशी अर्चित गुप्ता को 83 मत प्राप्त हुए । परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गए । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी सचिव संजय सुयाल सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वे एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे । चुनाव प्रक्रिया समपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह, सह-निर्वाचन अधिकारी दीपक रूवाली, राजेन्द्र सिंह बोरा, अनिल कुमार, गौरव भट्ट व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने अपना योगदान दिया। पांच कार्यकारणी सदस्य के दो पदों पर हुवे त्रिकोणीय मुकाबले में स्वाति परिहार को 124 व यशपाल आर्या ने 150 मत पाकर जीत दर्ज की। जबकि जमीर अहमद को 101 मतो से संतोष करना पड़ा । दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित पद पर प्रीति साह व मंजू कोटलिया का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । कार्यकारणी के एक पद किसी भी पदाधिकारी के नामांकन न कराने से यह पद रिक्त रहा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!