साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा ऐपन प्रतियोगिता का आयोजन,27 बच्चों ने किया प्रतिभाग
November 11, 2024
•
620 views
सामान्य
उत्तराखंड: साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा ऐपन प्रतियोगिता का आयोजन
साह-चौधरी समाज नैनीताल ने वृंदावन स्कूल में प्रथम “राजेंद्र लाल साह ओपन” और 11वीं “चंद्र लाल साह इंटर स्कूल मेमोरियल ऐपन प्रतियोगिता” का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 13 प्रतिभागियों और इंटर स्कूल श्रेणी में नैनीताल के पांच स्कूलों के 27 बच्चों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रमोद साह ने ऐपन कला के महत्व पर चर्चा करते हुए इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने का प्रयास बताया। निर्णायक मंडल में श्री बृजमोहन जोशी, श्रीमती शीला साह, श्रीमती सुधा साह और श्रीमती जानकी साह शामिल रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम:
• इंटर स्कूल कैटेगरी:
• प्रथम: निहारिका साह (एम.एल. साह बालिका स्कूल)
• द्वितीय: स्वर्णिका साह (ऑल सेंट्स कॉलेज)
• तृतीय: आरती आर्या (सनवाल स्कूल)
• ओपन कैटेगरी:
• प्रथम: श्रीमती अंकिता रौतेला
• द्वितीय: श्रीमती मेघना साह
• तृतीय: श्रीमती दीक्षा साह
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राखी साह ने अगले वर्ष प्रतियोगिता से पहले एक प्रशिक्षण शिविर लगाने की घोषणा की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!