नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के सागर सिंह अधिकारी ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
October 07, 2024
•
660 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के सागर सिंह अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही क्लब की तानिया ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया, जिससे क्लब और नैनीताल का नाम रोशन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्लब की ओर से सागर सिंह अधिकारी, कु. तानिया और कामाक्षी रावत का चयन हुआ था। तीनों प्रतिभागियों ने जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 2 पदक जीते।
सागर सिंह अधिकारी अब आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। सागर और तानिया दोनों सैनिक स्कूल के छात्र हैं, जबकि कामाक्षी राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल की छात्रा हैं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के मुख्य कोच विनोद कुमार और भूमिका बिनवाल को क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। क्लब के शानदार प्रदर्शन के लिए अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, मानसी बर्गली, चंदन, सौरव रावत, गज़ाला कमाल, मीनू बुदलाकोटी, लक्ष्मी अधिकारी, राकेश आर्या, विनय साह, आशा, सिद्धार्थ सिंह, और अन्य खेल प्रेमियों ने कोच, खिलाड़ियों और टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!