ग्रामीण क्षेत्र सलडी भीमताल में आगामी 26 और 27 अप्रैल को होगा भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
April 24, 2025
•
284 views
सामान्य
उत्तराखंड: गणेश चंद्र कांडपाल नैनीताल
ग्रामीण क्षेत्र सलडी भीमताल में आगामी 26 और 27 अप्रैल को एक भव्य स्वास्थ्य एवं जागरूकता महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और होप फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. असित खन्ना करेंगे।
इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं बागवानी बोर्ड के निदेशक श्री बीरेंद्र जुयाल के करकमलों द्वारा किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में विधायक राम सिंह कैड़ा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक चेतना से जोड़ना है। देश के विभिन्न राज्यों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल हैं:
• डॉ. आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष IMA गाजियाबाद (छाती रोग विशेषज्ञ)
• डॉ. असित खन्ना, प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट, यशोदा अस्पताल
• डॉ. अमित मल्होत्रा, वरिष्ठ त्वचा विशेषज्ञ
• डॉ. बिंदिया गुप्ता व डॉ. स्मिता जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ
• डॉ. पंकज वर्मा, प्रोफेसर, मनोचिकित्सा, सफदरजंग अस्पताल
• डॉ. महेश सिसौदिया और डॉ. राजेश रंजन, वरिष्ठ चिकित्सक और फिजियोथेरेपिस्ट
कार्यक्रम के अंतर्गत बीपी, शुगर, हृदय, किडनी, त्वचा, मानसिक एवं स्त्री रोग संबंधी जांचें और इलाज निशुल्क किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, चश्मे, आयरन, कैल्शियम, विटामिन तथा पेट संबंधी दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार रहेंगी:
26 अप्रैल:
• वृक्षारोपण
• CPR प्रशिक्षण
• आत्मरक्षा और ज़ुम्बा सत्र
• चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता
• केला उत्पादन प्रशिक्षण
• वन्यजीव भगाने की प्रणाली का प्रदर्शन
• धारा पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन
27 अप्रैल:
• वृक्षारोपण और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग अभियान
• स्वास्थ्य व्याख्यान
• बीज बमबारी
• क्रिकेट प्रतियोगिता
• पुरस्कार और सम्मान समारोह
यह आयोजन होप फाउंडेशन और स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह महाअभियान ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा और स्वास्थ्य व सामाजिक जागरूकता के नए द्वार खोलगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!