फाउंडेशन 14 से 25 नवम्बर तक चलाएगा नौला गंगा चैनल अभियान
November 13, 2020
•
737 views
सामान्य
उत्तराखंड: नौला फाउंडेशन द्वारा 14 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक नौला गंगा चैनल अभियान चलाया जाएगा नौला फाउंडेशन के संरक्षण श्री किशन भट्ट जी, नौला गंगा चैनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अमरनाथ जी ने बताया आप अपने परिवार के साथ किसी नौले, धारे, गधेरे, नदी तट, नदी के स्रोत या ताल के किनारे साफ सफाई में सहयोग दें। और पंच भूत शुद्धि की प्रतीक स्वरूप पांच दीप प्रज्वलित करें।आप अपने परिवार के साथ ऐसा करते है तो यकीन मानिए ये जल संस्कार आपके और आपके परिवार के भौतिक दुखों को तो दूर करने में सहायक तो होंगे ओर साथ ही जल आपकी आत्मिक सरलता को भी एक नई उंचाई देगा। सरंक्षक श्री किसन भट्ट ने कहा कि जल संरक्षण में मूल तत्व ही जल संस्कारों को आगे बढ़ाना है। पूर्व वर्षों की तरह हम इस दीपावली भी नौलों धारों की सफाई के साथ - साथ जल संस्कार की परिपाटी को भी निभाएंगे, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां, हमारे आज के बच्चों में ये संस्कार नियमित हों, बच्चे जल के प्रति संवेदनशील हों। ओर उसके संरक्षण के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझें। उसकी बायो डाइवर्सिटी बनने में अपना अमूल्य सहयोग दें। श्री भट्ट ने कहा की आप के अंदर भी भगवान विष्णु का जल रूपी निवास है, प्रत्येक उत्तराखंड निवासी की तरह नदियों, नौलों धारो के पुनर्वास करने के लिए कहीं न कहीं आपके मन में भी कुछ करने की इच्छा तो है, तो क्यों न इस दीपावली सभी देशवासी मिलकर जल संरक्षण का संकल्प लें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!