उधार दिए ५०० रुपये वापस माँगने पर बाप-बेटे ने पीटा,अस्पताल में हुई मौत
June 03, 2022
•
510 views
पर्यटन
उत्तराखंड: उधारी के 500 रुपये मांगने पर बाप,- बेटे ने एक व्यक्ति को इतना पीटा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में आक्रोश पनप गया जहां अस्पताल के बाहर हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्ला गोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे बताया जा रहा है कि नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी ने कुछ समय पहले उनसे 500 रुपये उधार लिए थे लेकिन पैसे वापस नहीं किए। विगत 18 मई को राकेश ने गिरीश बेलवाल को रुपये देने अपने घर बुलाया जहां राकेश ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर घायल हो गए और सुशीला तिवारी अस्पताल में 16 दिन इलाज के बाद शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया ।
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!