नगर की पार्किंग में 500रुपए शुल्क वसूली शुरू, लेक ब्रिज शुल्क गजट नोटिफिकेशन के बाद होगा लागू
April 06, 2025
•
250 views
सामान्य
उत्तराखंड: नगर की पार्किंग में शुल्क वसूली शुरू
लेक ब्रिज शुल्क गजट नोटिफिकेशन के बाद होगा लागू
नैनीताल, 5 अप्रैल। नगर पालिका परिषद की हाल ही में आयोजित बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में शनिवार से नगर की प्रमुख पार्किंग स्थलों पर शुल्क वसूली शुरू कर दी गई है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि मल्लीताल डीएसए मैदान, मेट्रोपोल पार्किंग, अंडा मार्केट पार्किंग तथा बीडी पांडे अस्पताल परिसर में दोपहिया वाहनों से ₹500 शुल्क लिया जा रहा है। यह निर्णय पालिका की नियमावली के तहत लिया गया है और शनिवार से प्रभावी हो गया है।
ईओ गोस्वामी ने यह भी स्पष्ट किया कि लेक ब्रिज शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी को फिलहाल लागू नहीं किया गया है। इसे राज्य गजट में प्रकाशित होने के बाद ही प्रभाव में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान पालिका अपने फैसले को मजबूती से रखेगी। नगर पालिका का मानना है कि शुल्क वसूली से नगर के ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे राजस्व में भी वृद्धि होगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!