आयुक्त ने किया ५० करोड़ की लागत से बन रही सडक चौडीकरण एवं डामरीकरण के कार्य का निरीक्षण
June 23, 2023
•
412 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी 23 जून
मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार की सांय,रूद्रपुर- ट्रान्सपोर्ट नगर हल्द्वानी सडक चौडीकरण एवं डामरीकरण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा 50 करोड की लागत से 21 किमी सडक के चौडीकरण एवं डामरीकरण कार्य पूर्व में काफी विलम्ब होने एवं वन विभाग की आपत्तियों के कारण कार्य काफी दिनों संचालित नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा वन विभाग की आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है, वर्तमान में सडक चौडीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जो सितम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। आयुक्त ने कहा सडक चौडीकरण से जहां दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी वही पर्यटकों एवं आम जनता के समय के साथ ही जाम से भी निजात मिलेगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश भटट ने बताया कि 50 करोड की लागत से 21 किमी सडक के चौडीकरण एवं डामरीकरण का कार्य सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा सडक का लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है अवशेष कार्य सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। निरीक्षण दौरान तहसीलदार सचिन कुमार, ब्रिडकुल के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!