स्मार्ट मीटर लगते ही आया 46 लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता हैरान
April 11, 2025
•
267 views
जनहित
उत्तराखंड: स्मार्ट मीटर लगते ही आया 46 लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता हैरान
हल्द्वानी, उत्तराखंड — नगर निगम के वार्ड संख्या 43, अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी को स्मार्ट मीटर लगने के कुछ ही दिनों बाद 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का बिजली बिल मिला, जिससे वे हैरान रह गए। जोशी ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगाया था, जिसके बाद उन्हें यह भारी-भरकम बिल प्राप्त हुआ।
जोशी ने इस बिल की शिकायत ऊर्जा निगम के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में की, जहां से उन्हें हीरानगर कार्यालय भेजा गया। हीरानगर कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि बिल में जल्द ही सुधार किया जाएगा।
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ तकनीकी कमी थी, जिसके चलते बिल में यह त्रुटि हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया स्मार्ट मीटर पूरी तरह से सही है और उपभोक्ता को अगले महीने से सही बिल प्राप्त होगा।
यह घटना स्मार्ट मीटर प्रणाली की विश्वसनीयता और उपभोक्ताओं की मानसिक शांति पर उठते सवालों को उजागर करती है। सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के तहत उत्तराखंड में 6.55 लाख उपभोक्ताओं को जोड़ा जाना है, जिसके लिए अडानी समूह की कंपनी से अनुबंध किया गया है। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने बिजली बिलों की नियमित जांच करें और किसी भी असामान्यता की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!