हल्द्वानी:अब्दुल मलिक को वसूली का नोटिस, २ करोड़ ४४ लाख की होगी वसूली
February 12, 2024
•
933 views
सामान्य
उत्तराखंड: नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा मलिक के बगीचा नामक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी इस दौरान पत्थरबाजी आगजनी तोड़फोड़ और दंगे में नगर निगम का भारी नुकसान हुआ दर्जनों गाड़ियां जला दी गई।
इस पर नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूलने के आदेश के बाद नगर निगम ने आकलन बनाते हुए अब्दुल मलिक को वसूली का नोटिस जारी किया है ।
जिसमें 2 करोड़ 44 लाख 52 हजार 500 रुपए का वसूली नोटिस जारी किया है इस नुकसान की रकम की भरपाई बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से की जाएगी। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा मलिक के बगीचा नामक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी इस दौरान पत्थरबाजी आगजनी तोड़फोड़ और दंगे में नगर निगम का भारी नुकसान हुआ दर्जनों गाड़ियां जला दी गई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!