आधे घंटे की देरी पर वसूले 1500 रुपये, पार्किंग शुल्क को लेकर मचा बवाल
April 10, 2025
•
710 views
सामान्य
उत्तराखंड: आधे घंटे की देरी पर वसूले 1500 रुपये, पार्किंग शुल्क को लेकर मचा बवाल
नैनीताल।
झील नगरी में पर्यटन का मौसम जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे व्यवस्थाओं की पोल भी खुलती जा रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश से आए पर्यटकों को उस समय भारी असुविधा का सामना करना पड़ा जब डीएसए पार्किंग में आधे घंटे की देरी पर उनसे 1500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क वसूल लिया गया।
पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को दोपहर में डीएसए पार्किंग में अपने वाहन खड़े किए थे और नियमानुसार बुधवार दोपहर 12 बजे तक वाहन निकालने थे। लेकिन जब वे 12:30 बजे वाहन लेकर पार्किंग से निकले तो वहां मौजूद पालिका कर्मियों ने तीन वाहनों के लिए कुल 1500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देने को कहा। यानी प्रति वाहन 500 रुपये सिर्फ आधे घंटे की देरी पर वसूले गए।
इस बात को लेकर पर्यटकों और पालिका कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पर्यटक इस भारी भरकम शुल्क को अनुचित बताते रहे और पालिका कर्मचारियों से रियायत की मांग करते रहे। मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा।
सूचना मिलने पर कोतवाली से एसएसआई दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए विवाद को शांत कराया। काफी बहस और समझाइश के बाद आखिरकार पर्यटक 1500 रुपये का भुगतान कर पार्किंग स्थल से रवाना हुए, लेकिन वे नगर पालिका की इस व्यवस्था से बेहद नाराज़ दिखाई दिए।
प्रशासन पर उठे सवाल
घटना के बाद से सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या आधे घंटे की देरी पर 500 रुपये का शुल्क न्यायसंगत है? क्या पर्यटकों को पार्किंग नियमों और शुल्क के बारे में पहले से पूरी जानकारी दी गई थी? क्या पार्किंग में कोई ‘ग्रेस पीरियड’ नहीं होना चाहिए?
स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों का भी कहना है कि इस प्रकार की कठोरता से पर्यटकों में नाराज़गी बढ़ सकती है, जिससे पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ सकता है।
नगर पालिका की सफाई का इंतज़ार
फिलहाल नगर पालिका की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पार्किंग शुल्क के नियमों को पारदर्शी और व्यवहारिक बनाया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार के विवाद भविष्य में न हो
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!