सतर्कता विभाग की बड़ी कार्यवाही: पौड़ी में राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
October 06, 2024
•
590 views
सामान्य
उत्तराखंड: सतर्कता विभाग की बड़ी कार्यवाही: पौड़ी में राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सात लाख से अधिक की संपत्ति की जांच जारी
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सतर्कता विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा का है, जहां शिकायतकर्ता ने अपने पैतृक गाँव नौगाँव की भूमि के सीमांकन और आख्या बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की शिकायत की थी।
राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान को सूचित किया। इस पर सतर्कता विभाग की टीम ने कैलाश रवि को पौड़ी गढ़वाल के पेण्डुल इलाके में तय की गई जगह पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता विभाग की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली और उसकी चल-अचल संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सात लाख से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
इस सफल कार्यवाही के बाद सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य के नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग की जाती है या अवैध संपत्ति अर्जित की जाती है, तो वे सतर्कता विभाग के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!