नये वर्ष और क्रिसमस के लिए पर्यटकों की आवाजाही के लिए रुट प्लान तैयार
December 22, 2023
•
566 views
सामान्य
उत्तराखंड: क्रिसमस.डे व थर्टी फर्स्ट के लिए पर्यटकों की आवाजाही एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी नैनीताल डा. जगदीश चन्द्र, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित व यातायात निरीक्षक नैनीताल आदेश कुमार द्वारा रूट प्लान तैयार किया गया है। नये प्लान के तहत पार्किंग उपलब्ध होने पर नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ सकेंगे। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी।डीएसए, मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमाऊं मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जायेगा। नैनीताल में सभी पार्किंग 70 प्रतिशत भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर एक को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होगा तो नैनीताल तिराहा कालाढूंगी एवं भीमताल तिराहा काठगोदाम में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 1 से रूसी 2 होते हुए बैंड नं 1 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा। नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी। शेष टूरिस्ट की बडी बसें नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से ऊपर नहीं आएगी। बारापत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा। नैनीताल शहर मे यातायात का दबाव फिर भी बढ़ता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा। वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएंगे। नैनीताल जू.शटल के वाहनों’ को सेन्ट फ्रान्सिस चर्च के नीचे पार्क कराया जायेगा वहा से इन वाहनों को बारी. बारी से जू को भेजा जायेगा। इण्डिया होटल के पास किसी भी प्रकार के टैक्सी, जू शटल वाहन पार्क नही होंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!