रोटरी क्लब ने किया बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन , १६ छात्राओं को दिया वज़ीफ़ा
October 12, 2023
•
404 views
जनहित
उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब नैनीताल ने बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस अवसर पर 16 जरूरतमंद छात्राओं को उनके विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण फीस के अनुदान राशि की रकम दर्ज कर 16 जरूरतमंद मेधावी छात्राओं की 7 वर्ष की पढ़ाई के सालाना खर्चे का वजीफा मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दीवान सिंह रावत के करकमलों द्वारा रोटरी क्लब नैनीताल के सौजन्य से प्रदान की गई ।
इस अवसर पर डी एस बी कॉलेज की निदेशक श्रीमती नीता बोरा , डॉक्टर रेनू बिष्ट ( राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ) भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य आनंद , जानकी , बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य नीता व्यास , लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी ,मोहन लाल साह विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपमा साह , होली एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्य मधु विग , रोटरी अध्यक्ष , नरेंद्र लांबा , असिटेंट गवर्नर विक्रम स्याल , अरुण कुमार शर्मा , जे के शर्मा , जितेंद्र साह ,पम्मी हारून खान , यतींदिर सूरी , हरप्रीत सूरी , शैलेंद्र साह , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना एवम रो साहिल उपस्थित रहे ।नगर से मनोज बिष्ट , सैंट जोसेफ से राकेश भट्ट उपस्थित रहे और सेंट मेरी कॉन्वेंट की इंटरेक्ट छात्राएं भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान रो विक्रम स्याल ने सभी को आग्रह किया की रोटरी के साथ मिल कर भविष्य में होने वाले आगामी कार्यक्रम में भागीदारी निभायें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!