रोटरी क्लब नैनीताल ने माल रोड में लगाई १३ बेंच ,नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
November 09, 2022
•
403 views
पर्यटन
उत्तराखंड: 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा पर्यटक एवम् शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए 13 बेंच माल रोड में लगवाईं तथा इन बेंचों का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष श्री सचिन नेगी द्वारा किया गया और 13 बेंचों को रोटरी द्वारा उन्हें औपचारिक तौर पर सौंपाँ गया ।
इस अवसर पर नर्वनियुक्त अधिशासी अधिकारी श्री उनियाल जी और श्रीमती पूजा भी उपस्थित रहे ,
श्री सचिन नेगी ने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और रोटरी क्लब नैनीताल की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी ,नैनीताल शहर एवं आस पास के इलाक़ों के लिए सेवा और सामाजिक कार्यक्रम करने में अग्रणी प्रयास करता है और नगर पालिका नैनीताल के साथ मिल कर रोटरी ने इससे पूर्व में ओपन जिम और सेल्फ़ी पोईंट की स्थापना भी की जा चुकी है इसी कड़ी में आज 13 बेंच माल रोड में विभिन्न स्थानों में लगाई गयीं हैं।
इस प्रोजेक्ट के चेयरमेन रोटरी के वरिष्ठ सदस्य श्री जे के शर्मा का विशेष योगदान रहा ।
अभी कुल १३ बेंच लगायी गयीं और रोटरी का प्रयास रहेगा की कुछ और बेंच भी भविष्य में लगाई जायें ॥
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव नरेंडेर लामबा, प्रोजेक्ट चेरमेन जे के शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , यतिंडेर पाल सिंह सूरी उपस्थित थे , पालिका अध्यक्ष ने अलका होटल के सामने लगी बेंच का फ़ीता काट कर माल रोड में सभी बेंचों का उद्घाटन किया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!