रोटरी क्लब नैनीताल हरेले में करेगा भव्य कार्यक्रम,16 जुलाई क़ी सुबह होगा आग़ाज़
July 14, 2022
•
436 views
सामान्य
उत्तराखंड: रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा हरेला त्योहार के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन १६ जुलाई प्रातः ९ बजे किया गया है , इस कार्यक्रम के अंतर्गत नैनीताल के अनेकों विद्यालयों से छात्र एवं छात्राएँ DSA मैदान में प्रातः ९ बजे एकत्रित हो कर रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान में एक पर्यावरण शान्ति पैदल जुलूस निकालेंगे,जिसमें छात्र - छात्राओं द्वारा पर्यावरण सम्बंधित बैनर एवं पोस्टर आदि का प्रदर्शन किया जाएगा
रोटरी क्लब के सुमित खन्ना ने बताया की पैदल जुलूस केनेडी पार्क स्थित रोटरी जागर्ज़ पार्क और रोटरी ओपन जिम तक पहुँचेगा जहां पहुँच कर सभी उपस्थित अध्यापक गण , छात्र - छात्रायें , नासा टीम के सदस्य एवं रोटरी क्लब नैनीताल के सदस्य वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेंगे , इस अवसर पर हैदरंजीया के २५० पौधे तथा चेरी बलसम आदि फ़ूलदार पौधे लगाए जाएँगे और सभी को हरेला त्योहार के महत्व से अवगत कराया जाएगा ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!