इन्द्रशील अस्पताल का उद्घाटन सोमवार को,रोटरी क्लब नैनीताल ने दी जाँच मशीनें
May 21, 2023
•
245 views
सामान्य
उत्तराखंड: रोटरी क्लब , नैनीताल के सौजन्य से ग्लोबल ग्रांट द्वारा प्रदत्त एक्स्रे मशीन , ओपथोलमि यंत्र ,आँखों की जाँच की सभी मशीनें , फ्यसीयो की सभी मशीनें एवं एक एम्बुलेंस मेहरगांव स्थित इन्दरशील हास्पिटल को रोटरी द्वारा प्रदान किये गए हैं .इन्द्रशील हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह दिनांक 22मई को मेहरागाँव स्तिथ इंदरशील हॉस्पिटल परिसर में 12.बजे दोपहर को आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रो. पवन अग्रवाल मुख्य अतिथि , एम ल ए श्रीमती सरिता आर्या विशेष अतिथि रहेंगे ।
इस हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश विशेषतः आस - पास से आने वाले मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं का लाभ पहुँचाना है । यहाँ मात्र 20 रुपय की पर्ची बनवाने पर मरीज़ों का इलाज किया जाता है और निहशुल्क दवाई भी दी जाती है ।रोटरी क्लब नैनीताल और इन्द्रशील हॉस्पिटल के सोजन्य से मेहरा गाँव और आस - पास के रहने वाले निवासियों को प्राथमिक उपचार के लिए अब कहीं दूर जाने के बजाय इसी हास्पिटल में इलाज किया जा सकेगा ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!