ढाई करोड़ की लागत से बना सीएमओ कार्यालय एक साल में ही बेहाल ,बरसात में टपकने लगी छत
July 11, 2025
•
570 views
सामान्य
उत्तराखंड: ढाई करोड़ की लागत से बना सीएमओ कार्यालय एक साल में ही बेहाल
बरसात में टपकने लगी छत, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल
नैनीताल, 11 जुलाई।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बीमारों को इलाज देने वाले विभाग का खुद का भवन अब मरम्मत की मांग कर रहा है। करीब 2.42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय भवन की छत महज एक वर्ष में ही टपकने लगी है, जिससे लोगों में आक्रोश है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
पूर्व में रैमजे परिसर में स्थित सीएमओ कार्यालय जर्जर होने के चलते एक दशक पूर्व अस्पताल भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद 2022 में नए भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई, और 2023 में कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित हो गया। लेकिन पहली ही बरसात में छत से पानी टपकने लगा।
सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने जानकारी दी कि छत से पानी टपकने की सूचना निर्माणदायी संस्था आरडब्ल्यूडी को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों से विभाग की साख को ठेस पहुंचती है और जनता की मेहनत की कमाई से बनाए गए भवनों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है।
“यदि भवन एक साल में ही टपकने लगे, तो यह सीधा भ्रष्टाचार और लापरवाही का संकेत है।” — स्थानीय नागरिक
अब देखने वाली बात यह होगी कि मरम्मत कब तक होती है और भविष्य में ऐसे निर्माण कार्यों की निगरानी किस स्तर पर सुनिश्चित की जाती है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!