हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य तेज, डीएम ने दिए निर्देश
October 19, 2024
•
424 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य तेज, डीएम ने दिए निर्देश
हल्द्वानी, 19 अक्तूबर, 2024:
डीएम वंदना सिंह ने शनिवार को कैंप कार्यालय में सड़क चौड़ीकरण और 14 जंक्शन इंप्रूवमेंट कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण का एक साइड का काम दिवाली से पहले पूरा कर लिया जाए।
वंदना सिंह ने नरीमन चौक को कुमाऊं का प्रवेश द्वार बताते हुए कहा कि यहां का सौंदर्यीकरण कुमाऊनी संस्कृति के अनुरूप किया जाए, ताकि पर्यटकों को स्थानीय परंपराओं की झलक मिल सके। उन्होंने लंबित कार्यों, जैसे बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग, के लिए निम्नलिखित समयसीमा तय की:
• कमलवागाँजा से आरटीओ रोड: 21 अक्टूबर
• लाल डांट: 24 अक्टूबर
• कठघरिया चौराहा: 5 नवंबर
• कुसुमखेड़ा और कालाढुंगी रोड: 8 नवंबर
• मुखानी: 10 दिसंबर
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली और पानी की लाइन शिफ्टिंग में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए समन्वय बनाए रखें। अतिरिक्त भूमि पर सर्फेस पार्किंग विकसित करने और पेंटेड रोड की सीमाओं पर उचित मार्किंग करने के निर्देश भी दिए, ताकि वाहन व्यवस्थित रूप से खड़े हों और ट्रैफिक सुगमता से चले।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम तुषार सैनी, लोनिवि ईई अशोक चौधरी और जल संस्थान ईई रवि शंकर लोशाली उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!