जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने रामनगर भूमि अनुबंध विवाद का निपटारा कर शिकायतकर्ता को 34 लाख लौटाए
July 17, 2024
•
695 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी, 17 जुलाई 2024
आयुक्त कुमाऊं, श्री दीपक रावत को पिछली जनसुनवाई के दौरान एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें रामनगर के निवासी अब्दुल मुस्तफा ने निजी और सरकारी भूमि अनुबंध से संबंधित शिकायत दर्ज की थी। इस पर आयुक्त ने सभी संबंधित पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की और अंततः अब्दुल मुस्तफा के 34 लाख रुपए वापस करवाए।
शिकायतकर्ता अब्दुल मुस्तफा, पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी मोहल्ला खताडी, रामनगर ने आरोप लगाया कि अरूण कुमार मासीवाल, जगदीश कुमार मासीवाल, योगेश मासीवाल, और नरेन्द्र मासीवाल, निवासी उदयपुरी चौपड़ा, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल ने ग्राम उदयपुरी चौपड़ा, तहसील रामनगर में निजी और सरकारी भूमि का अनुबंध कर 34 लाख रुपए में बेच दी थी। इस मामले में आयुक्त श्री दीपक रावत ने संबंधित पक्षों को कार्यालय में बुलाया और शिकायतकर्ता के 34 लाख रुपए बैंक खाते के माध्यम से वापस करवाए। अब शिकायत का समाधान हो गया है और शिकायतकर्ता अब्दुल मुस्तफा संतुष्ट हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!