पंत पार्क में अवैध फड़ हटाने गई पालिका टीम से हुआ हंगामा
February 17, 2025
•
701 views
सामान्य
उत्तराखंड: पंत पार्क में अवैध फड़ हटाने गई पालिका टीम से हुआ हंगामा
नैनीताल (आज समाचार सेवा)। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में रविवार को अवैध फड़-खोखों को हटाने के दौरान नगर पालिका की टीम और फड़ कारोबारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान कुछ फड़ संचालक महिलाओं ने पालिका कर्मियों के साथ अभद्रता तक कर दी।
पालिका की कार्रवाई पर फड़ व्यापारियों का विरोध
नगर पालिका की टीम जब पंत पार्क से अवैध फड़ हटाने पहुंची, तो फड़ कारोबारियों ने इसका विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान कुछ महिलाओं ने पालिका कर्मियों से गाली-गलौच भी की।
पालिका द्वारा सत्यापित 44 फड़ कारोबारियों को ही अनुमति
पालिका प्रशासन पहले ही 44 फड़ कारोबारियों का सत्यापन कर निर्धारित समय और स्थान पर फड़ लगाने की अनुमति दे चुका है। इसके बावजूद अवैध फड़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रशासन को बार-बार कार्रवाई करनी पड़ रही है।
महिलाओं ने की अभद्रता, पालिका कर्मियों ने समझाने की कोशिश
पालिका कर्मचारियों ने फड़ संचालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ महिलाएं आक्रोशित हो गईं और हंगामा करने लगीं।
पालिका प्रशासन की कड़ी चेतावनी
पालिका प्रशासन ने साफ कहा कि शहर में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि अवैध फड़ दोबारा लगाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध फड़ों से बढ़ रहीं समस्याएं
नैनीताल में अवैध फड़-खोखों की बढ़ती संख्या से यातायात बाधित हो रहा है और स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।
क्या प्रशासन को कोई और हल निकालना चाहिए?
पालिका की इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे जरूरी कदम मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि छोटे फड़ व्यापारियों के लिए प्रशासन को कोई वैकल्पिक समाधान निकालना चाहिए।
तुम्हारी क्या राय है—क्या यह कार्रवाई सही है, या छोटे फड़ कारोबारियों के लिए कोई और समाधान होना चाहिए?
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!