भारी बारिश के अलर्ट पर नैनीताल जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 30 जून को रहेंगे बंद
June 29, 2025
•
850 views
सामान्य
उत्तराखंड: भारी बारिश के अलर्ट पर नैनीताल जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 30 जून को रहेंगे बंद
जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
नैनीताल, 29 जून 2025।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 30 जून को जिले में भारी बारिश को लेकर “रेड अलर्ट” जारी किया गया है। चेतावनी के अनुसार, नैनीताल जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा, बिजली गिरने और तेज़ बहाव की संभावना है। संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 30 जून 2025 (सोमवार) को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और आपदा से बचाव के दृष्टिगत लिया है। तेज बारिश के चलते नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, संबंधित विद्यालयों और कार्यालयों में प्रधानाचार्य/प्रभारी एवं अन्य आवश्यक कार्मिक निर्धारित समयानुसार उपस्थित रहेंगे, ताकि आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लिए जा सकें।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि आवश्यक न हो तो 30 जून को घर से बाहर निकलने से बचें
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!