रामगढ़ महाविद्यालय में रेडक्रॉस कार्यशाला आयोजित, छात्रों को दी गई मानव सेवा की प्रेरणा
March 05, 2025
•
346 views
सामान्य
उत्तराखंड: रामगढ़ महाविद्यालय में रेडक्रॉस कार्यशाला आयोजित, छात्रों को दी गई मानव सेवा की प्रेरणा
रामगढ़ (नैनीताल), 4 मार्च 2025: राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में मंगलवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस के उद्देश्यों, कार्यों और मानव सेवा से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “मानवता सबसे बड़ा धर्म है,” और यदि हम अपने परिवार और समाज में बुजुर्गों को सम्मान देंगे, तो अनेक सामाजिक समस्याओं का स्वतः समाधान हो जाएगा। उन्होंने छात्रों से मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने और जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहने की अपील की।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. हरेश राम ने रेडक्रॉस सोसाइटी के गठन, उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के माध्यम से छात्र-छात्राएं समाज सेवा से जुड़कर एक बेहतर समाज निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. माया शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को समाज में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “हमें सदैव समाजहित में कार्य करना चाहिए, यही सच्ची मानवता है।”
कार्यक्रम के संयोजक और संचालक डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने रेडक्रॉस की मूल भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर बीमार, दुर्घटनाग्रस्त या असहाय अवस्था में हो, तो उसकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और सेवा भावना को अपनाने की अपील की।
कार्यशाला के समापन अवसर पर हिंदी की प्राध्यापिका डॉ. संध्या गढ़कोटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, श्री गणेश बिष्ट, श्री कुंदन गोस्वामी, श्री प्रेम भारती और श्री कमलेश डोभाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
छात्र-छात्राओं में रेखा आर्य, हर्षिता, रेनू आर्य, बबीता आर्य, रंजन आर्य, चित्रा भंडारी, पायल रावत और दिव्या ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना जागृत करने का सफल प्रयास किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!