स्मेक तस्करी में दो सगे भाई गिरफ़्तार
May 27, 2023
•
431 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हल्द्वानीनैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के "नशा मुक्त जिला संबंधी घोषणा के तहत एसओजी और हल्द्वानी कोतवाई पुलिस टीम ने दो सगे भाईयो को लाखों रुपए मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चेकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही थाना स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल एवं पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर व कोतवाली हल्द्वानी की एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी से दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 26 मई को उपनिरीक्षक पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर, कोतवाली हल्द्वानी द्वारा मय पुलिस टीम के क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कानून व्यवस्था एव यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा अवैध बिक्री करने वालों की धड़पकड़ करने हेतु जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी के पास चेकिग के दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या यूके 06 बीएफ-2036 को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी मे सवार दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः महिपाल पुत्र रामस्वरूप, ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा दोनों सगे भाई होना बताया व इतनी भारी मात्रा मे स्मैक लाने बारे मे पूछा गया तो बताया कि हम दोनो एफ. जी. मे ड्राईविंग का काम करते है तथा महीने में 15 से 20 दिन ही काम मिल पाता हैं जिसके हमे प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं। अधिक पैसे कमाने के लालच मे हमे दोनों ने यह स्मैक शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर मे नन्हा नाम के व्यक्ति से कम दामों में खरीदकर हल्द्वानी एव पहाडी इलाको में अधिक दामों में स्मैक को बेचकर मुनाफा कमाना था अभियुक्त महिपाल सिह पूर्व मे भी जेल जा चुका है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!