स्थानीय उत्पादों के लिए आउटलेट बनकर तैयार
October 30, 2020
•
736 views
पर्यटन
उत्तराखंड: जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल के निर्देश पर दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिलांस वुडन के 12 आउटलेट तैयार कर लिए गए हैं।
डीएम श्री बंसल ने बताया कि हिलांश आउटलेट को बनाने के लिए 35 लाख की धनराशि खर्च की गई है। यहजिला योजना और अनटाइड फंड से उपलब्ध कराई है। स्नो व्यू, केव गार्डन,सातताल हनुमानगढ़ी, सरिताताल,मुक्तेश्वर टी गार्डन श्यामखेत, नौकुचियाताल, सरस मार्केट हल्द्वानी और तहसील परिसर कालाढूंगी में आउटलेट बनकर तैयार है। इनका निर्माण कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने किया है इन सभी का संचालन शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!