स्नोव्यू वार्ड से प्रकाश पाण्डेय का वादा: समस्याओं का होगा निष्पक्ष समाधान, हर घर तक पहुंचेगी सुविधा
December 29, 2024
•
494 views
जनहित
उत्तराखंड: स्नोव्यू वार्ड से प्रकाश पाण्डेय का वादा: समस्याओं का होगा निष्पक्ष समाधान, हर घर तक पहुंचेगी सुविधा
नैनीताल। नगर निकाय चुनाव 2024-25 के तहत मल्लीताल के स्नोव्यू वार्ड नंबर 5 से सभासद पद के लिए पत्रकार प्रकाश पाण्डेय ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। क्षेत्र की समस्याओं को करीब से देखने और समझने के बाद उन्होंने वार्ड के लोगों के लिए निष्पक्ष और ईमानदार सेवा का वादा किया है।
प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि स्नोव्यू वार्ड की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे जरूरी कार्यों के लिए बुजुर्गों और महिलाओं को बाजार तक जाना पड़ता है, जबकि ये सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से परेशान होकर उन्होंने चुनावी मैदान में कदम रखने का फैसला किया।
वार्ड के लिए प्रकाश पाण्डेय का विजन:
1. जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान।
2. नवयुवकों और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं।
3. आधारभूत ढांचे में सुधार और ऑनलाइन सेवाओं को सुगम बनाना।
4. वार्ड में हर वर्ग के लोगों को समान अधिकार और सुविधाएं।
5. घोषणापत्र में पांच बड़े बदलावों की रूपरेखा जल्द पेश की जाएगी।
प्रकाश पाण्डेय ने पत्रकारिता और सूचना विभाग में लंबे अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि जनता का दर्द समझने के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें वार्ड के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
“यह चुनाव मेरे लिए सेवा का एक माध्यम है। यदि जनता मुझे चुनती है, तो मैं वार्ड को सुविधाजनक और समस्यामुक्त बनाकर दिखाऊंगा,” प्रकाश पाण्डेय ने कहा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!