नैनीताल में रावण के पुतले का हुआ दहन, उमड़ा जन सैलाब
October 24, 2023
•
623 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। नगर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी धूमधाम से मनाया गया। तल्लीताल रामलीला कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई और डीएसए मैदान में हुए मुख्य कार्यक्रम में राम सेवक सभा के कलाकारों ने रामलीला मंचन और रावण वध की लीला दिखाई। इसके बाद रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया।
डीएसए मैदान में 30 हज़ार लोगो ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया
डीएसए मैदान में विजयदशमी पर्व पर विधायक सरिता आर्या और एडीएम फिंचा राम ने रामलीला का शुभारंभ कियाइसके बाद श्रीराम-रावण युद्ध, रावण का राम को नीति शास्त्र की शिक्षा देना, राम-सीता मिलाप की लीला का मंचन किया गयाआतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। यहां कमेटी अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी आदि रहे । मुख्य अतिथि प्रो प्रदीप जोशी चेयरमैन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ,पूर्व चेयरमैन संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली , विसिस्ट अथिति विधायक सरिता आर्य अथिति पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल ,पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पाल ,ए डी एम पींचा चौहान ,एसडीएम शामिल हुए । संचालन मुकेश जोशी ,हेमंत बिष्ट ,प्रो ललित तिवारी ने किया वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल ,मनोज पांडेय ,सतीश पांडे ,अलंकार महतोलिया ,पूजा ,रिचा ,सूर्यांश राणा ,मोनिका , परी लावण्या शाह ,,लक्षिता जोशी , अजय कुमार , योगेश पंत मुकुल जोशी ,ने राममय भजन प्रस्तुत किया ।नीलम तिवारी ने राम भजन प्रस्तुत किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!