नैनीताल: घर से भागकर आयी युवतियों को पूलिस ने परिवार वालो को किया सुपुर्द
February 05, 2023
•
510 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल । शनिवार की देर रात का तल्लीताल क्षेत्रमें दो लड़कियां काले बुर्के में घूमते हुए नजर आईं उनकी एक्टिविटी को देखकर कॉन्स्टेबल चनी राम और चीता मोबाइल तल्लीताल के हेड शिवराज राणा को शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई तो पता चला उनमें से एक लड़की हिंदू है और एक मुस्लिम और दोनों सहेलियां हैं और घर से भाग कर आई हैं, पूछने पर पता चला कि दोनों लड़कियां रोशनपुर बहेड़ी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं ,और घर वालों ने किसी बात पर डांट दिया था। जिस कारण से दोनों घर से भाग कर नैनीताल आ गए थे, इसकी तत्काल सूचना हमारे द्वारा उनके घर वालों को दी गई और रात दोनों के परिजन थाना तल्लीताल पहुंच गए थे और दोनों कोई परिजनों को हिदायत दी गई कि घर जाकर बच्चों के साथ मारपीट नहीं करेंगे और साथ ही बच्चों का ख्याल रखेंगे। जिस कारण इस प्रकार की घटना दोबारा ना होने पर दोनों के परिजन द्वारा तल्लीताल पुलिस को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया, दोनों लड़कियों की काउंसलिंग करके थाने से परिजनों के साथ सकुशल भेजा गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!