रामसेवक सभा नैनीताल में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
April 23, 2024
•
643 views
सामान्य
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा मल्लीताल द्वारा आज हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान सभा भवन स्थित राममंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। उसके बाद संस्था के बाल कलाकारों एवं रामभक्तों द्वारा भजन संध्या के दौरान भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राम दरबार की आरती करने के पश्चात बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, अशोक शाह, विमल चौधरी, मुकुल जोशी, बिमल शाह, आसू बोरा, हरीश सिंह राणा, भारती साह, सावित्री सनवाल, आराधना कोहली, अनुष्का कोहली, विनीता पवार, मंजू साह, ललिता दोसाद,भगवती शर्मा, उमा साह, सुमन डंडरियाल, रेखा साह, दिया कुमारी, दीपा चौधरी, परी साह, रुद्रांश वर्मा, जतिन कुमार उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!