रामलीला मैदान मल्लीताल पर हुए अतिक्रमण पर गरजा बुलडोज़र
July 21, 2022
•
547 views
पर्यटन
उत्तराखंड: ज़िला प्रशासन ने मल्लीताल रामसेवक सभा परिसर में सौन्दर्यकरण कार्य में बाधा बनी पांच दुकानों पर जेसीबी चलवा दी
नगरपालिका और जिला प्रशासन ने बुधवार को राम सेवक सभा परिसर क्षेत्र में वर्षों से किए गए अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। इस स्थान पर लंबे समय से अतिक्रमण था। जिलाधिकारी की पहल पर हो रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये इसे हटाया जाना आवश्यक था । जिस पर बुधवार को संयुक्त अभियान तहत यहां लगे ठेले फड़ व सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिये हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों की प्रशासनिक टीम के साथ कुछ नोकझोंक भी हुई। लेकिन एसडीएम राहुल साह ने चेतावनी देते हुए जगह खाली करने के निर्देश दिए। खुले में फड़ लगाने वाले 9 विक्रेताओं को रजा क्लब के मैदान में शिफ्ट की गई मंडी में जगह दी गई हैं। जबकि आज तीन दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार नवाजिश खलीक, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह, तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश सागर, नगरपालिका कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, ईश्वर दत्त बहुगुणा, कांस्टेबल शाहिद अली के अलावा पुलिसकर्मी व नगरपालिका अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!