राम सेवक सभा : मकर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद एवं बसंत पंचमी पर होगा यज्ञोपवीत कार्यक्रम
January 12, 2025
•
478 views
जनहित
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद एवं बसंत पंचमी पर यज्ञोपवीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन
नैनीताल की ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा आगामी 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने श्री राम सेवक सभा परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नगरवासियों और श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।
सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने आगे बताया कि संस्था द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2 फरवरी 2025 को सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वे सभी बटुक, जो अपना यज्ञोपवीत संस्कार कराना चाहते हैं, उन्हें सभा भवन में पंजीकरण करना आवश्यक होगा। यह संस्कार सभा भवन में ही संपन्न होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
श्री राम सेवक सभा, जो वर्ष 1918 में स्थापित हुई थी, अपने प्रारंभ से ही धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है। संस्था उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों को इससे जोड़ने के लिए वर्ष भर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। इन कार्यक्रमों के आयोजन में जनसहयोग और श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहता है, जिससे संस्था अपनी इस महान धरोहर को संरक्षित रखने में सफल होती है।
सभा के द्वारा किए जाने वाले इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति का प्रसार करना और समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष भी मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के इन कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है। सभा ने सभी नगरवासियों और श्रद्धालुओं से इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!