राम सेवक सभा में २६ तारीख़ से होगा रामलीला का मंचन
September 25, 2022
•
314 views
जनहित
उत्तराखंड: श्री रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा कुर्मांचली शैली पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन 26सितंबर से 5अक्टूबर तक किया जाएगा ।श्री रामसेवक सभा भवन में 6अक्टूबर को राम राज्य भिषेक होगा ।5अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर डी एस ए मैदान में रावण व कुंभकरण के पुतला दहन के साथ भजन संध्या तथा राम रावण युद्ध होगा।इस बार रावण के छोटे पुतले को मल्लीताल बाजार में भी घुमाया जायेगा। मुख्य आकर्षण राम बारात भी होगी।।राम सेवक सभा में बाल कलाकारों को दो माह से तालीम दी जा रही है ।प्रभात साह गंगोला, कन्नू साह ,अजय कुमार ,नवीन बेगाना द्वारा तालीम संपन्न कराई गई ।रामलीला के मंचन की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें सभा के अध्यक्ष मनोज साह ,जगदीश बावड़ी ,विमल चौधरी विमल साह ,भीम सिंह कार्की शामिल है। नैनीताल का दशहरा कुर्माचली शैली को प्रदर्शित करता है जिसमें आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा । श्री रामसेवक सभा ने सभी को नवरात्रि के बधाई दी ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!