नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) :अफज़ल हुसैन ‘फौजी’ जिलाध्यक्ष और राजू पांडे जिला महामंत्री बने
February 19, 2025
•
513 views
सामान्य
उत्तराखंड: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) अफज़ल हुसैन ‘फौजी’ जिलाध्यक्ष और राजू पांडे जिला महामंत्री बने
नैनीताल, 19 फरवरी : ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ब्रुसेल्स’ एवं ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)’ से संबद्ध ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ ने नैनीताल जनपद में संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है।
इस क्रम में श्री अफजल हुसैन ‘फौजी’ को नैनीताल जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं श्री राजू पांडे को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील दत्त पांडे की स्वीकृति एवं अनुमोदन से की गई है।
नव नियुक्त पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई है। साथ ही, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करें और संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करें।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों और पत्रकारों ने दोनों को शुभकामनाएँ दी हैं और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में नैनीताल जनपद में पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!