नैनीताल: राजभवन मार्ग में कूड़ा वाहन खाई में गिरा,१ की मौत
February 27, 2024
•
698 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल। नैनीताल में नगर पालिका का कूड़ा वाहन राजभवन मार्ग पर डीएसबी परिसर के पास अनियंत्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने रात करीब 1 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया।
जानकारी के मुताबिक बूचड़खाना निवासी रहमान आउटसोर्स पर पालिका में कूड़ा वाहन चलाता है। सोमवार रात करीब नौ बजे वह मेट्रोपोल पर कूड़ा उतारने के बाद डीसीबी मार्ग से घर जा रहा था। मस्जिद के पास उससे शेरवुड निवासी 55 वर्षीय शहनवाज खान को कोई वाहन नहीं मिल रहा था। उसने निगम के वाहन पर लिफ्ट ली। डीएसबी गेट के समीप नीचे की ओर आ रही स्कूटी को बचाने में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने चालक, सवार को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शाहनवाज खान को मृत घोषित कर दिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!