रामनगर: यात्रियों से भरी टाटा सुमो ढिकुली के पास बरसाती नाले के तेज बहाव में बही
August 02, 2023
•
415 views
सामान्य
उत्तराखंड: रामनगर। रामनगर में यात्रियों से भरी टाटा सुमो ढिकुली के पास बरसाती नाला के तेज बहाव में दुर्घटनाग्रस्त हो गईइस हादसे में सुमो में सवार 8 लोगो को रामनगर पुलिस व फायर यूनिट रामनगर द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया।
पुलिस के मुताबिक आज थाना रामनगर में मौलिक मेनशन के पास ढिकुली में बरसाती नाले में एक सुमो गाड़ी यूके 01 टीए 3155 बह गई, जिसमे कुल 8 व्यक्ति सवार थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस एवम फायर सर्विस रामनगर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन में फंसे 8 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनमें से 3 व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!