आधे घंटे की बारीश ने डराया,सात नंबर इलाक़े में हुआ भूस्खलन
July 23, 2022
•
614 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। सात नंबर क्षेत्र में स्नोव्यू के पास शनिवार की अपरान्ह में हुई आधे घंटे कीवर्षा के दौरान भूस्खलन हुआ है। जिससे क्षेत्र में अफरा- -तफरी मच गई और दहशत का माहौल हो गया भूस्खलन की चपेट में आये 4 हरे पेड़ जड़ से उखड़ और मलवा नीचे मकानों पर पहुंच गया हैं। लोगों द्वारा भूस्खलन की सूचना प्रशासन को दी गई है। भूस्खलन से चार पेड़ जड़ से उखड़ गए और कुछ पेड़ों के गिरने का अंदेशा बना हुआ है। भूस्खलन सात नंबर नई बस्ती से स्नोव्यू को जाने वाली सड़क के नीचे की पहाड़ी में करीब 50 मीटर के दायरे में हुआ है। पेड़ की चपेट में आने से दीवान सिंह मासाब के मकान का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ और नीचे मकानों को भी खतरा बना है । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किये जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को आधे घण्टे की बारिश में यह भूस्खलन हुआ है । ऐसे लगातार होने वाली बारिश में खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!