नॉकआउट मुकाबलों में आरबीएस, राइजिंग स्टार और पीडब्ल्यूडी इलेवन ने दर्ज की जीत
April 14, 2025
•
194 views
सामान्य
उत्तराखंड: डीएसए मैदान नैनीताल में हुआ स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का रोमांचक आयोजन
तीन नॉकआउट मुकाबलों में आरबीएस, राइजिंग स्टार और पीडब्ल्यूडी इलेवन ने दर्ज की जीत
नैनीताल।
नगर के डीएसए मैदान में रविवार को स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप के तहत तीन नॉकआउट मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोचक मैचों का आनंद मिला।
पहला मुकाबला आरबीएस और कृष्णापुर क्रिकेट इलेवन के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरबीएस ने बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से विजय हासिल की। टीम की ओर से बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी और गेंदबाजों ने कृष्णापुर की टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
दूसरा मुकाबला राइजिंग स्टार और रातीघाट इलेवन के बीच हुआ। यह मैच बेहद कांटे की टक्कर वाला रहा, जिसमें राइजिंग स्टार ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले ने दर्शकों की सांसें थाम दीं।
तीसरे मुकाबले में पीडब्ल्यूडी इलेवन और द बंकर के खिलाड़ी आमने-सामने थे। पीडब्ल्यूडी इलेवन ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला 49 रनों से जीत लिया। बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को नियंत्रित रखा।
मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौरव रावत, मुकुल, दीपक गंगोला, वंश कनौजिया, प्रमोद कुमार और हरीश आर्या ने संभाली, जबकि सचिन, नितिन मेहरा और मुहम्मद अब्बास स्कोरर रहे।
प्रतियोगिता के दौरान सैय्यद रियान, मुकेश कुमार, प्रदीप उप्रेती, मनोज जगाती, बिलाल अहमद समेत कई खेल प्रेमी मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!