पुष्प कमल दहल प्रचंड होंगे नेपाल के नये प्रधानमंत्री
December 25, 2022
•
306 views
धर्म
उत्तराखंड: नेपाल की सियासत में रविवार को नाटकीय मोड़ आ गया। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन को उस वक्त पर करारा झटका लगा, जब प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल 'प्रचंड' के बीच पीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने पुष्प कमल दहल को अपना समर्थन दिया।
दहल ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपनी पीएम उम्मीदवारी का आवेदन सौंपा। दहल ने नेपाल के राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें पीएम पद के लिए निर्दलीय सांसदों समेत 169 सांसदों का समर्थन हासिल है। इसके बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
दरअसल, सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कामचलाऊ गठबंधन सरकार के चारों दल नई सरकार के गठन को लेकर किसी समझौते पर पहुंचने वाले थे, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। प्रधानमंत्री देउबा और पुष्प कमल दहल के बीच पीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इस बीच पूर्व पीएम प्रचंड ने सत्तारूढ़ गठबंधन से नाता तोड़ लिया।
इसके बाद पुष्प कमल दहलपूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पास पहुंचे। यहां ओली के नेतृत्व वाले विपक्षी सीपीएन-यूएमएल, सीपीएन-माओइस्ट सेंटर, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और अन्य छोटे दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रचंड के नेतृत्व में सरकार बनाने पर सहमति बनी। सीपीएन-यूएमएल, सीपीएन-एमसी और अन्य पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत 165 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति कार्यालय शीतलनिवास में प्रचंड के पीएम बनने के लिए दावा पेश कर दिया। सीपीएन-एमसी के महासचिव देब गुरुंग ने इसकी पुष्टि की है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!