भूगर्भ विभाग की छात्रा पूर्णिमा कार्की का चयन पी एच डी हेतु आई आई टी गांधीनगर गुजरात में
July 24, 2023
•
788 views
मौसम
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगर्भ विभाग की छात्रा पूर्णिमा कार्की का चयन पी एच डी हेतु आई आई टी गांधीनगर गुजरात में हुआ है ।पूर्णिमा ने बी एस सी तथा एम एससी डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग से किया तथा गेट की परीक्षा पास की एवं आई आई टी में पी एच डी हेतु प्रवेश पाया है ।पूर्णिमा मालडन कॉटेज निवासी तथा जल संस्थान में कार्यरत भीम सिंह कार्की तथा सुमन कार्की की पुत्री है ।पूर्णिमा बचपन से ही मेधावी रही है।उनकी इस उपलब्धि पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो आशीष तिवारी , डॉक्टर महेश आर्य ,विभागाध्यक्ष प्री प्रदीप गोस्वामी प्री संतोष कुमार ,प्रीफ राजीव उपाध्याय ,डॉक्टर दीपा आर्य ,डॉक्टर डॉक्टर मनीषा ,निर्मित साह नए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!