श्मशान घाट में पंजाबी महासभा नैनीताल ने कराया चबूतरों का नवीनीकरण, मात्र 6 दिनों में हुआ पूरा
July 13, 2025
•
202 views
जनहित
उत्तराखंड: पाइन स्थित श्मशान घाट में पंजाबी महासभा नैनीताल ने कराया चबूतरों का नवीनीकरण, मात्र 6 दिनों में हुआ कार्य संपन्न
नैनीताल, 13 जुलाई 2025
पंजाबी महासभा नैनीताल संस्था ने एक सराहनीय पहल करते हुए पाइन क्षेत्र स्थित श्मशान घाट में वर्षों से उपेक्षित पड़े दोनों चिता चबूतरों की छतों का नवीनीकरण कार्य केवल 6 दिनों के भीतर सफलतापूर्वक पूर्ण कराया।
संस्था को यह कार्य करने के लिए नगरपालिका नैनीताल से विधिवत अनुमति प्राप्त हुई थी। अनुमति पत्र मिलने के बाद संस्था ने बिना समय गंवाए तत्काल कार्य प्रारंभ किया।
पुरानी जर्जर छतों को हटाकर उनकी जगह नई मजबूत नालीदार चादरों की छतें लगवाई गईं। साथ ही दोनों चबूतरों की आवश्यक मरम्मत कार्य भी करवाया गया, जिससे अब यह स्थान अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बन गया है।
कार्य की समाप्ति 13जुलाई को हुई, और तत्पश्चात संस्था द्वारा इस संबंध में नगरपालिका को सूचित किया गया। साथ ही, मरम्मत व नवीनीकरण के पश्चात चबूतरों को नगरपालिका की देखरेख और नियमित रख-रखाव के लिए सौंप दिया गया।
यह समस्त कार्य पंजाबी महासभा के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग और आर्थिक योगदान से पूरा किया गया। इस प्रयास का उद्देश्य केवल निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि अंतिम संस्कार स्थलों को सम्मानजनक और स्वच्छ बनाए रखना भी था।
संस्था का यह सेवा कार्य समाज में सामूहिक सहभागिता, सेवा-भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्तम उदाहरण है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने पंजाबी महासभा के इस त्वरित और संवेदनशील कार्य की सराहना की
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!