चारधाम यात्रा की गाइडलाइन जारी, जनमानस का अभी प्रवेश निषेध
May 04, 2021
•
719 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार द्वारा आज
देवस्थानों में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की गयी। चारधाम गाइड लाइन के अनुसार कपाट खुलने के बाद सभी देवस्थानम सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा थर्मल स्कैनिंग मशीन से भी जांच की जाएगी। जिन व्यक्ति विशेष में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होंगे केवल उन्हें ही देवस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति फेस कवर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। जूते चप्पलों को अपेक्षित स्थान पर ही रखना आवश्यक होगा देवस्थानम परिसर के अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। देवस्थानम गर्भ गृह में केवल रावल पुजारी व संबंधितों
को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
लाइन में लगने की स्थिति में व्यक्तियों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी रखनी होगी बैठने के स्थानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानक के अनुसार व्यवस्थित किया जाना आवश्यक होगा। मूर्तियों घंटियों प्रतिरूप ग्रंथों पुस्तकों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। परिसरों में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण टीका लगाने आदि की अनुमति नहीं होगी। भोग आदि वितरण के समय शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। देवस्थान के अंदर परिसर की लगातार सफाई व सैनिटाइज करना आवश्यक होगा देवस्थान परिसर फर्श की विशेष रूप के अंतराल में सफाई करनी होगी मंदिर के अंदर एक ही दरी चादर के प्रयोग से पूर्णता बचना होगा।
अभी वर्तमान में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जनमानस के व्यापक स्वास्थ्य के लिए उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा आम श्रद्धालुओं के लिए स्थगित रहेगी परंतु चारों देवस्थानम अपनी पूर्व परंपरा अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर खुले जाएंगे उसके उपरांत सामान्यता पूजा सांकेतिक रूप से गतिमान रहेगी।
•
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!