हल्द्वानी में 04 अक्टूबर को जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन
October 01, 2024
•
454 views
सामान्य
उत्तराखंड: 04 अक्टूबर (शुक्रवार) को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम वार्ड संख्या 31 से वार्ड संख्या 40 तक रामलीला मैदान ऊंचापुल हल्द्वानी में अपराह्न 1 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया है कि 04 अक्टूबर को रामलीला मैदान ऊंचापुल हल्द्वानी में जनसंवाद कार्यक्रम में जन्म मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, गर्भवती महिलाओ एवं लोगों का चेकअप के साथ ही औषधि वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनसंवाद शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जल संस्थान, विद्युत, उरेडा तथा खाद्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की स्टॉल लगाकर जानकारी दी जायेगी और विभागों से संबंधित आवेदन/शिकायतों का निस्तारण भी किया जायेगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!