नैनीताल: सैनिक स्कूल के निकट प्रॉस्पेक्ट लॉज में ज़ेवरात ,नगदी, के साथ बाइक भी चोरी
July 31, 2022
•
547 views
सामान्य
उत्तराखंड: मल्लीताल प्रॉस्पेक्ट लॉज निवासी सन्तोष सिंह ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वे 29 जुलाई को अपने गांव मेहरोड़ा पट्टी बगड़ गए थे । 31 जुलाई की सुबह उनके बड़े भाई जो प्रोसेक्ट लॉज में ही रहते हैं उन्होंने फोन कर कमरे का ताला तोड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद वे नैनीताल आये तो कमरे के अलावा अलमारी का भी ताला तोड़ा गया था। चोरों ने पूरा घर खंगालते हुए सामान इधर उधर बिखेर रखा था और अलमारी में रखा मंगलसूत्र, नकदी, कीमती कपड़े, जूते चुराए हैं। उनकी मोटर साईकिल नम्बर यू के 04 वी 8434 होंडा साइन हेलमेट सहित चुरा ली गई चोर उनकी बाइक की चांबी घर से ले गए हैं। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर जांच शुरू की जा रही है इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में शाम होते ही नशेड़ियों के झुंड इकट्ठा होने लगते हैं। यहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल व अन्य अधिकारियों से चोरी की इस वारदात का प्राथमिकता के आधार पर खुलासा करने की मांग की है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!